ताजा खबर

मवेशियों को बचाते धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 मौतें
12-Sep-2020 3:24 PM
मवेशियों को बचाते धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 2 मौतें

छत्तीसगढ़ संवाददाता
कसडोल, 12 सितंबर।
आज दोपहर भाटापारा के मारो थाना क्षेत्र के सेमरिया घाट पुल पर मारो की तरफ से भाटापारा कृषि मंडी आ रहा एक ट्रैक्टर मवेशियों को बचाते अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर और ट्रैक्टर में सवार एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस के मुताबिक मारो की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर के सामने मवेशियों का झुंड आ गए था, जिन्हें बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर इंजन के ऊपर धान से भरी ट्रॉली चढ़ गई। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में दो लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली से धान खाली कर शव को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद रहे।  

 


अन्य पोस्ट