ताजा खबर

रात 11 तक 2438 पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर जिले से 715
11-Sep-2020 11:11 PM
रात 11 तक 2438  पॉजिटिव, सर्वाधिक रायपुर जिले से 715

आज 25 मौतें भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ में आज 11 सितंबर रात 11 बजे तक 2438 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें सर्वाधिक रायपुर जिले से 715 हैं। इनके अलावा 
 दुर्ग 231, और राजनांदगांव 288 , बलौदाबाजार 7, सरगुजा 70, बिलासपुर 209, कबीरधाम 68  , सुकमा 56 , जशपुर 40 व कोंडागांव 26 , बीजापुर 33  और धमतरी 56 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।बाकी  जिलों के आंकड़े लिस्ट में देखें- 


अन्य पोस्ट