ताजा खबर

कांग्रेस संगठन में वोरा, आजाद किनारे हुए
11-Sep-2020 10:12 PM
कांग्रेस संगठन में वोरा, आजाद किनारे हुए

सोनिया की मदद के लिए 6 नए नाम

‘छत्तीसगढ़’ न्यूज डेस्क
रायपुर, 11 सितंबर।
आज रात कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, मोतीलाल वोरा, और अंबिका सोनी को महासचिव पद से हटा दिया है। मोतीलाल वोरा को कांगे्रस कार्यसमिति से भी हटा दिया गया है। पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की मदद के लिए 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है जिसमें एके एंथनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक, और रणदीप सिंह सुरजेवाला को रखा गया है।
आज हटाए गए लोगों में अंसतुष्टों की तरफ से चिट्ठी लिखने वाले गुलाब नबी आजाद भी हैं जो राज्यसभा में पार्टी के नेता हैं। हाल के बरसों का यह सबसे बड़ा फेरबदल है। इसके अलावा कई और भी नाम इधर-उधर हुए हैं। 


अन्य पोस्ट