ताजा खबर
मजदूरी भुगतान करने गए थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 11 सितंबर। जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के कोंड्रोंजी गांव में नक्सलियों ने दिन दहाड़े एक रेंजर की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जबकि उनके साथ गए दो वन कर्मियों को नक्सलियों ने छोड़ दिया। पुलिस ने रेंजर का शव बरामद कर लिया है। इस घटना के बाद वन महकमे में दहशत व्याप्त हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व के भैरमगढ़ अभ्यारण्य में पदस्थ परिक्षेत्र अधिकारी रथराम पटेल की नक्सलियों ने उस वक्त धारदार हथियार से हत्या कर दी, जब रेंजर पटेल जांगला थाना क्षेत्र के कोंड्रोंजी गांव में मजदूरी भुगतान करने पहुंचे थे।
सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े तीन से चार बजे के बीच कोंड्रोंजी के स्कूल पारा के पास रेंजर पटेल को नक्सलियों ने पकड़ लिया और वहीं उन पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के कारण का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
इधर बताया गया है कि रथराम पटेल 3 जनवरी को भैरमगढ़ अभ्यारण्य में बतौर रेंजर पदस्थ हुए थे। वे दुर्ग जिले के रहने वाले थे। वे प्रमोशन पर बचेली से भैरमगढ़ अभ्यारण्य में पदस्थ हुए थे।


