ताजा खबर

डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ पीजी छात्रा की महिला आयोग में शिकायत, पेशी
11-Sep-2020 4:29 PM
 डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ पीजी छात्रा की महिला आयोग में शिकायत, पेशी

मोबाइल पर देर रात मैसेज भेजकर परेशान करने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 सितंबर।
अंबेडकर अस्पताल के पूर्व अधीक्षक, कैंसर रोग विभाग के एचओडी डॉ. विवेक चौधरी के खिलाफ यहां की एक पीजी छात्रा ने महिला आयोग में प्रताडऩा की शिकायत की है। उसने वाट्सएप में भेजे गए मैसेज की 8-10 फोटो प्रति निकालकर आयोग से डॉ. चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में डॉ. चौधरी की आज यहां पेशी थी और वे पीजी छात्रा की शिकायत का जवाब लेकर गए थे। 

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक डॉ. चौधरी पिछले कुछ समय से एक पीजी छात्रा को उसके मोबाइल पर लगातार उल्टा-सीधा मैसेज भेज रहे थे। यहां तक की देर रात में भी छात्रा के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसे परेशान किया जा रहा था। इसकी शिकायत उसने बड़े महिला हेल्थ अफसरों से की थी, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर  उसने इसकी शिकायत महिला आयोग में की थी। इस मामले में आयोग ने डॉ. चौधरी की पेशी लगाकर उनसे जवाब मांगा है।

आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक का कहना है कि डॉ. चौधरी के खिलाफ हमें शिकायत मिली है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट