ताजा खबर

कोविड सेंटर और जिला अस्पताल के 40 फीसदी कर्मी पॉजिटिव
11-Sep-2020 2:02 PM
कोविड सेंटर और जिला अस्पताल के 40 फीसदी कर्मी पॉजिटिव

डीन, अधीक्षक, डॉक्टर, नर्स बीमार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
कोरोना संक्रमण के खिलाफ छिड़ी जंग में संक्रमण के पहले कान्टेक्ट में आने वाले मेडिकल स्टॉफ पर भी इस वैश्विक महामारी ने कहर ढाया है। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल से लेकर कोविड-19 के अलग-अलग सेंटरों में तैनात स्वास्थ्य अमले को इस बीमारी ने घेर लिया है। हालांकि इसमें अब तक ज्यादातर लोग बीमारी से उबरकर फिर से मरीजों की देखभाल कर रहे हैं। 

बताया जाता है कि राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ. रेणुका गहिने, अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक से लेकर कई डॉक्टर्स और स्टॉफ नर्स इस बीमारी से लड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक बसंतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के अलावा पेंड्री कोविड-19 अस्पताल के 40 फीसदी स्वास्थ्य कर्मचारी इससे बीमार हुए हैं। कोरोना के खिलाफ जमीनी स्तर पर मेडिकलकर्मियों पर भार बढ़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर से लेकर गैर चिकित्सकों के बीमार होने से स्वास्थ्य अमला मानसिक तनाव से गुजर रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल स्टॉफ के संक्रमित होने का असर अस्पताल में पदस्थ कार्यालयीन स्टॉफ पर भी कोरोना ने प्रतिकूल असर डाला है। लिहाजा कई प्रशासकीय कामकाज भी बंद हो गए हैं। लिपिक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी अस्पतालों से दूर हो गए हैं। इस वजह से मेडिकल संबंधित दस्तावेजों का कार्य भी ठप हो गया है। 

दीगर विभाग के सरकारी कर्मचारियों को मेडिकल बिल जमा करने में दिक्कतें हो रही है। इधर 10 सितंबर को जिलेभर से  215 कोरोना पॉजिटिव सामने आए और 130 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं 10 सितंबर तक 4221  कोरोना पॉजिटिव है और अब तक 2038 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

इसके अलावा एक्टिव मरीजों की संख्या 2144 है। अब तक कुल 39 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी। 10 सितंबर को ही नगर निगम क्षेत्र से रात 8 बजे तक 118 मरीज सामने आए।

जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर नगर निगम क्षेत्र में बीते 4 से 12 सितंबर सुबह 7 बजे तक  लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा जिले के अंबागढ़ चौकी, डोंगरगढ़, खैरागढ़ क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इधर स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस विभाग के कर्मी भी इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। जिले समेत शहर के अलग-अलग इलाकों से मरीज सामने आ रहे हैं। 


अन्य पोस्ट