ताजा खबर
उत्तरा विदानी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुन्द, 11 सितम्बर । आज सुबह लगभग 6 बजे जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित गांव जोबा में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्पा हुई है और तीन की हालत नाजुक है।
तुमगांव थानेदार शरद ताम्रकार के मुताबिक मृतकों के नाम जागृति बाई 40 साल, टीना कुमारी16 साल और मनीष 9 साल हैं। घायल अनारा बाई 60 साल, ओमन कुमार 12 साल और गीतांजलि 15 साल की हालत नाजुक है और उन्हें तुमगांव के सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया है। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तुमगांव से महासमुन्द अस्पताल रेफर करने की तैयारी जारी है।
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि घायल और मृतक सभी एक ही सतनामी परिवार के हैं और अपने घर में सोए हुए थे। सुबह लगभग छह बजे आरोपी हथियार लेकर घर के अंदर घुसे और क़त्ल कर, जख्मी कर भाग निकले। गांव वालों को भी घटना की जानकारी है लेकिन डर से सभी ने अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर दिए थे।
समाचार तैयार करते वक्त लाशें घर के आंगन, परछी और कमरे में बिखरी पड़ी हैं। तुमगांव पुलिस तफ्तीश में जुटी है और गंभीर तीनों को जिला अस्पताल महासमुन्द ले जाने की तैयारी जारी है। पुलिस का कहना है कि मामला जमीन जायदाद को लेकर पुरानी रंजिश का है और इसमें अपराधी एक से ज्यादा हो सकते हैं।(तस्वीरें छापने लायक नहीं हैं).


