ताजा खबर

3 और डीजीपी, पिल्लै, विज, जुनेजा
10-Sep-2020 10:07 AM
3 और डीजीपी, पिल्लै, विज, जुनेजा

मुकेश गुप्ता पर फैसला लिफाफे में बंद 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर 10 सितम्बर. राज्य सरकार ने अपने तीन वरिष्ठ पुलिस अफसरों तो पदोन्नति देकर पुलिस महानिदेशक बनाना तय किया है. 

इसके तहत एडीजी संजय पिल्लै, आर के विज, और अशोक जुनेजा को डीजीपी बनाना तय  किया गया है. मुकेश गुप्ता के निलंबित होने की वजह से उनकी पदोन्नति पर फैसला लिफाफे में बंद रखा गया है. इस वजह से अशोक जुनेजा की बारी आ पाई जो कि मुकेश गुप्ता से जूनियर हैं. 

विभागीय पदोन्नति समिति से यह फैसला लेकर कल फ़ाइल दस्तखत के लिए मुख्यमंत्री को भेजी गयी है. 


कुछ हफ़्तों पहले इस समिति की बैठक हुई थी जिस पर कल दस्तखत हुए हैं. 


अन्य पोस्ट