ताजा खबर
कामगारों के लिए ओडिशा से तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
09-Sep-2020 7:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भुवनेश्वर, 9 सितम्बर (आईएएनएस)| ओडिशा के कामगारों को गुजरात उनके कार्यस्थल तक पहुंचाने के लिए 12 सितंबर से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इस बाबत रेलवे बोर्ड से मिले कॉपी के पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया।
प्रधान ने कहा, "पुरी-अहमदाबाद, पुरी-गांधीधाम, पुरी-ओखा रूट पर तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न राज्यों में यहां के कामगार अपने काम को दोबारा शुरू कर सकें, इसके लिए श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेन पहले से ही चल रही हैं।"
मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का ओडिशा के मजदूरों के लिए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का आग्रह स्वीकार करने के लिए शुक्रिया अदा किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


