ताजा खबर

आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर हड़ताल, प्रदर्शन
08-Sep-2020 2:26 PM
आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर हड़ताल, प्रदर्शन

पांच महीने से छात्रवृत्ति नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर।
सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल के जूनियर डॉक्टर पांच महीने से छात्रवृत्ति न मिलने पर आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगों को लेकर कॉलेज परिसर के बाहर बैनर-पोस्टर लहराते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें जब तक पूरी नहीं होगी, वे सभी हड़ताल पर जमे रहेंगे।  

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मुकेश तिवारी का कहना है कि सरकारी आयुर्वेदिक कॉलेज-अस्पताल में दो सौ जूनियर डॉक्टर हैं, जिन्हें अप्रैल से छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। जबकि कोरोना के चलते उन सभी की यहां कोरोना वार्ड में अलग-अलग समय पर ड्यूटी लगाई जा रही है। उनका कहना है कि छात्रवृत्ति समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर कॉलेज के प्राचार्य से लेकर संचालक, सचिव, मंत्री और मुख्यमंत्री तक आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
 
उनका कहना है कि एक सितंबर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हफ्तेभर में मांग पूरी करने की चेतावनी दी थी। शासन-प्रशासन स्तर पर कोई विचार न करने पर वे सभी आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल अवधि में वे सभी कॉलेज परिसर के बाहर एकजुट होकर धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। उनका कहना है कि कोरोना के चलते स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों पदों पर भर्ती की जा रही है, लेकिन आयुर्वेदिक अस्पताल-कॉलेज में कोई भर्ती नहीं की जा रही है। ऐसे में उन सभी में रोष है। 


अन्य पोस्ट