ताजा खबर
एयरलिफ्ट कर रायपुर में भर्ती कराया
बिलासपुर, 17 अगस्त। खूंटाघाट बांध की उलट में तेज बहाव के बीच फंसे अधेड़ (43 साल) की जान आखिर बच गई। रातभर वह तेज बहावों के बीच पेड़ के सहारे फंसा रहा और प्रशासन और भीड़ उसे ढांढस बंधाती रही। सुबह वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने पहुंचकर उसे एयरलिफ्ट किया और उसकी जान बच गई। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया की शाम 6 बजे से तेज बहाव में पेड़ के सहारे फंसे अधेड़ को बचाने के लिये हरसंभव प्रयास किये गये। राज्य आपदा प्रबंधन, नगर सेना, एसईसीएल, एनटीपीसी, खनिज विभाग के बचाव दल को खबर कर बुलाया गया पर स्थिति नाजुक थी कोई भी वहां पहुंचकर उसे निकालकर लाने की स्थिति में नहीं था। आखिरकार रात में ही वायुसेना से सम्पर्क किया गया। सुबह 7.30 बजे सेना के हेलिकॉप्टर ने पहुंचकर अधेड़ को एयरलिफ्ट किया और उसको सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया। अधेड़ का नाम जितेन्द्र कश्यप (43 वर्ष) ग्राम गिधौरी का बताया गया है। उसे वायुसेना के बचाव दल ने रायपुर ले जाकर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। एस पी अग्रवाल ने बताया कि युवक का हौसला बनाये रखने के लिये रातभर पुलिस टीम के साथ लोगों की भीड़ वहां जमा रही। प्रकाश की व्यवस्था की गई थी और लाउड स्पीकर के जरिये बताया जा रहा था उसे बचाने के लिये लोग पहुंच रहे हैं। उसे रात भर जागते रहने के लिये कहा गया था ताकि बहाव के बीच अपने आपको संभाले रखे।

ज्ञात हो कि कल शाम करीब 6.15 बजे एक अधेड़ मछली मारने की नीयत से खूंटाखाट बांध के वेस्ट वियर के पास उतर गया था। दर्जनों नालों और कई नदियों से भारी बारिश के कारण बांध में पानी तेजी से पहुंचने लगा और देखते ही देखते वह तेज बहाव में फंस गया। उसे तैरना आता है तो वह कुछ आगे एक पेड़ पर जाकर टिक गया। इस बीच लगातार वेस्ट वियर पर पानी का बहाव बढ़ने लगा। इस खौफनाक मंजर के बीच लटके अधेड़ के बचाव के लिये बांध में कोई व्यवस्था नहीं थी। पूरे बिलासपुर जिले में दिनभर तेज बारिश हुई। इसके चलते नदी नाले उफान पर हैं और जन-जीवन अस्त व्यस्त है।
Breathtaking!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) August 17, 2020
What seems impossible to us, #IndianAirForce makes it look so simple...
The @IAF_MCC's #SkyWarrior first himself attempted to go down & bring the man up, risking his own life. But due to fast wind it wasn't possible, later the guy was rescued with other technique. pic.twitter.com/3xfpbScTbP


