ताजा खबर

शाम 7 तक 418 पॉजिटिव, 179 रायपुर-आईसीएमआर
16-Aug-2020 7:07 PM
शाम 7 तक 418 पॉजिटिव, 179 रायपुर-आईसीएमआर

राज्य के आंकड़े 186

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त।
केंद्र सरकार के आईसीएमआर को छत्तीसगढ़ में आज शाम 7 बजे तक 418 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 179 अकेले रायपुर जिले में हैं। 

दूसरी तरफ राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने शाम 7 तक 186 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है जिनमें सर्वाधिक 104 रायपुर जिले के हैं।

आईसीएमआर के आंकड़े कोरोना पॉजिटिव नतीजे जल्दी बताते हैं, और राज्य शासन उनमें से हर रिजल्ट की पुष्टि करता है कि उनमें कोई पुराने मरीज का रिपीट टेस्ट तो नहीं है।

आईसीएमआर के मुताबिक रायपुर से परे अन्य जिलों में राजनांदगांव 45, बिलासपुर 42, दुर्ग 40, रायगढ़ 33, बालोद 31, सरगुजा 20, कबीरधाम 7, सुकमा 5, बलौदाबाजार और महासमुंद 4-4, कोरिया 3, बलरामपुर, बेमेतरा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कांकेर 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

राज्य शासन के 186 पॉजिटिव में रायपुर 104, रायगढ़ 30, दुर्ग 22, सरगुजा व बिलासपुर 12-12, महासमुंद 3, बलौदाबाजार 2, और राजनांदगांव 1 हैं।


अन्य पोस्ट