ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। सोशल मीडिया में केंद्र सरकार से कोरोना इलाज के लिए अस्पतालों को प्रति मरीज एक लाख 80 हजार रुपये मिलने की चर्चा शुरू हो गई है। शहर के एक निजी डॉक्टर ने अपने साथ इस संबंध में हुई एक चर्चा को फेसबुक पर पोस्ट भी किया है।
फेसबुक पर आर्यन बाफना नाम के एक व्यक्ति ने तेलीबांधा क्षेत्र के एक निजी चिकित्सक डॉ. धीरेंद्र साव से चर्चा में कहा है कि केंद्र सरकार हर कोरोना मरीज के पीछे अस्पताल को एक लाख 80 हजार रुपये दे रही है। कुछ मरीजों को कुछ दिन रखने के बाद छोड़ दिए जाते हैं। डॉ. साव ने इसके जवाब में कहा है कि वे इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से बात करें। वे यह भी पूछ रहे हैं कि कब और किसको एक लाख 80 हजार रुपये मिला है।
फेसबुक पर डॉक्टर के इस सवाल पर संबंधित व्यक्ति यह भी जवाब दे रहे हैं कि यह रकम सीधे हॉस्पिटल को मिलता है और उसको आंकड़ा भी देना पड़ता है। इतना सुनने के बाद डॉ. साव ने उनका मोबाइल नंबर भी मांगा है। इस तरह सोशल मीडिया में केंद्र सरकार से इलाज के नाम पर रकम मिलने की चर्चा शुरू हो गई है।
‘छत्तीसगढ़’ ने इस संबंध में डॉ. साव से चर्चा की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें संबंधित व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके साथ जो चर्चा हुई, उसे फेसबुक पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना इलाज के नाम पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई हो। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीती रात में एक वीडियो जारी कर कहा है कि कोरोना इलाज के नाम पर रकम मिलने जैसी अफवाह पर कड़ी और कानूनी कार्रवाई होगी।



