ताजा खबर
केंद्र से प्रति मरीज एक-डेढ़ लाख मिलने की बात भ्रामक-सिंहदेव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बीती शाम-रात में एक वीडियो जारी कर आम जनता से एक जानकारी साझा करते हुए कहा है कि कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना प्रचार कर रहे हैं कि कोरोना इलाज के लिए एक-डेढ़ लाख रुपये मिलेंगे। इसके संबंध में विभाग ने फेक न्यूज के माध्यम से केस भी रजिस्टर कर लिया है और कहीं भी इस संबंध में कोई जानकारी देता है, तो उसे तो हमें जरूर दें, ताकि गुमराह करने वालों पर कड़ी और कानूनी कार्रवाई हो सके।
मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा है कि कोरोना के समय लोग ऐसे भी परेशान और चिंता में रहते हैं। ऐसे समय में गलत जानकारी या इस प्रकार की गलत सूचना देना, आपराधिक है। उन्होंने कहा है कि ऐसी फेक जानकारी हो, तो जरूर बताएं और ऐसी जानकारी देने वालों की बात बिल्कुल ना मानें। कोरोना इलाज के लिए कहीं कोई पैसा नहीं आ रहा है। ना विदेश की कोई एजेंसी, चाहे वो डब्ल्यूएचओ या विदेश का कोई देश भी पैसा उपलब्ध नहीं करा रहा है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार भी कोई पैसा उपलब्ध नहीं करा रही है। राज्य सरकार के पास भी ऐसी कोई योजना नहीं है, कि कोरोना मरीजों के लिए एक-एक, डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिए जाएंगे। हां, यह सही है कि सरकार, ऐसे मरीजों की नि:शुल्क देखभाल करेगी। बिना पैसे लगे सरकार कोरोना मरीजों की देखभाल करेगी। एक-डेढ़़ लाख रुपये वाली बात बिल्कुल ना मानें। जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उसकी जानकारी शासन को जरूर दें। ताकि ऐसे झूठ को फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो सके ।


