ताजा खबर
भोपालपट्टनम, बीजापुर, भैरमगढ़, बसना में अधिक
सडक़ें, खेत-खलिहान डूबे, नदी-नाले उफान पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में बीती शाम-रात से रूक-रूक कर लगातार बारिश जारी रही। इस दौरान बस्तर संभाग के भोपालपट्टनम, बीजापुर, भैरमगढ़ एवं रायपुर संभाग के बसना-सराईपाली, पिथौरा में भारी बारिश दर्ज की गई है। दूसरी तरफ रूक-रूक कर हो रही बारिश से कई जगहों पर खेत-खलिहान और सडक़ें लबालब हो गए हैं और नदी-नाले उफान पर आने लगे हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बदली-बारिश का दौर जारी है। बीती शाम-रात से भी प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र झारखंड व उसके आसपास स्थित है। साथ ही ऊपरी हवा में एक चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर बना है। मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर बना हुआ है। एक पूर्व- पश्चिम शियर जोन 19 डिग्री उत्तर पर है। इन सिस्टमों का प्रभाव प्र्रदेश में बना हुआ है।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : बारिश, सीएम ने सभी कलेक्टर-एसपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर बारिश हो रही है और कहीं-कहीं पर अच्छी बारिश भी रिकॉर्ड की जा रही है। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में बारिश की संभावना है। रायपुर दुर्ग और बस्तर संभाग कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है। उनका कहना है कि 2-3 दिन बाद फिर से इसी तरह प्रदेशभर में बारिश की संभावना है।
बारिश के आंकड़े
भोपालपट्टनम 318.6 मिमी, बीजापुर 230 मिमी, भैरमगढ़ 216.0 मिमी, बसना 202.0 मिमी, चांपा 112.0 मिमी, प्रेमनगर 99.0 मिमी, सराईपाली 96.5 मिमी, पिथौरा 92.5 मिमी, गीदम 76.4 मिमी, बालोद 75.3 मिमी, बड़े बचेली 72.8, सुकमा 71 मिमी, करतला 70.6 मिमी, बागबाहरा 69.9 मिमी, मनेंद्रगढ़ 69.9 मिमी, कोरबा 67.4 मिमी, कटेकल्याण 65.8 मिमी, कोंडागांव 65.4 मिमी, कुआकोंडा 65.2 मिमी, रायपुर 20.6 मिमी।


