ताजा खबर

पत्नी से झगड़ा, तीन बच्चों को लेकर नदी में कूद गया बाप
16-Aug-2020 11:44 AM
पत्नी से झगड़ा, तीन बच्चों को लेकर नदी में कूद गया बाप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 अगस्त।
आज सुबह 5 बजे पत्नी से झगड़े के बाद एक आदमी अपने तीन बच्चों को लेकर मांड नदी में कूद गया। उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी, ऐसा बताया गया है। इन सभी की पुलिस तलाश कर रही है। 

खरसिया थाने के तहत एडु पुल से कूदने वाला यह आदमी ग्राम फर्रा से सामाजिक कार्यक्रम में एडु आया हुआ था। जब यह नदी में कूदा उस वक्त इसकी पत्नी पीछे-पीछे आ रही थी। खूब बारिश के कारण नदी में बहुत पानी है और इन सबकी तलाश मुश्किल हो रही है।
 
बच्चों सहित कूदने वाले इस पिता का नाम कार्तिकेश्वर राठिया बताया गया है जो 38 बरस का है। और उसके तीन बेटे 5 साल, 3 साल और 7 महीने उम्र के थे जिन्हें लेकर वह नदी में कूद गया। 


अन्य पोस्ट