ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 15 अगस्त. रायपुर। प्रदेश में रात 8 बजे तक 428 कोरोना पाज़िटिव मिले हैं। इनमें रायपुर 217, दुर्ग 49, राजनांदगांव 16, बिलासपुर 25, रायगढ़ 19, कोंडागांव में 14 मरीज मिले हैं।
आज की 4 कोरोना-मौतों के साथ अब तक राज्य में कुल 134 कोरोना-मौतें हो चुकीं हैं.
एम्स रायपुर ने शाम 7.25 बजे अपनी लैब के नतीजों के आधार पर राज्य में 129 कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर दी थी. इनमें रायपुर के 76, दुर्ग 33, महासमुंद 12, बेमेतरा 3, धमतरी, कोरिया, राजनांदगांव 1 -1, और ओडिशा 2 थे, अब राज्य सरकार ने शाम 7.45 पर 341 पॉजिटिव मिलने की खबर दी है. इसमें एम्स के आंकड़े शामिल हैं.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में रात 8 बजे तक 428 कोरोना पाज़िटिव मिले हैं। इनमें रायपुर 217, दुर्ग 49, राजनांदगांव 16, बिलासपुर 25, रायगढ़ 19, कोंडागांव में 14 मरीज मिले हैं।
स्वस्थ्य विभाग को शाम 7 बजे तक 341 कोरोना पाज़िटिव मिले थे । इनमें रायपुर में सबसे ज्यादा 180, दुर्ग में 36, बिलासपुर में 25 पाज़िटिव पाए गए थे। इसके अलावा रायगढ़ में 19, महासमुंद में 13, गरियाबंद में 4, धमतरी में 2, जांजगीर चांपा में 2, राजनांदगांव में 16 पाज़िटिव मिले थे। बस्तर के नारायणपुर में 5, सुकमा में 4, कबीरधाम में 7बेमेतरा में 10, जांजगीर चांपा में 1पाजिटिव पाए गए थे।
एक तीसरी रिपोर्ट ICMR की है जो इसी वक्त छत्तीसगढ़ में 371 पॉजिटिव बता रही है, जिसमें से 215 रायपुर जिले में ही है.
ICMR के मुताबिक रायपुर 215 , दुर्ग 36 , रायगढ़ 19 , बिलासपुर 18, राजनांदगाव 17 , महासमुंद 14 , सरगुजा 14 , सुकमा 9 , कबीरधाम 7 , बलौदाबाजार 4 , बेमेतरा, गरियाबंद, जांजगीर-चंपा 3 -3 , बालोद, धमतरी, कोरिया 2 -2 , बलरामपुर, कांकेर, कोरबा, 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.




