ताजा खबर

कोरोना ने दुनिया में लीं 7 लाख से ज़्यादा जानें
13-Aug-2020 9:26 AM
कोरोना ने दुनिया  में लीं 7 लाख से ज़्यादा जानें

जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ चार लाख 71 हज़ार से अधिक हो गये हैं और कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या क़रीब सात लाख 48 हज़ार तक पहुँच गई है.

अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगभग 51 लाख 93 हज़ार होने वाले हैं. इसके बाद सूची में ब्राज़ील (31 लाख केस), भारत (23 लाख केस) और रूस (9 लाख केस) का नाम है. अमरीका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या लगभग एकलाख 66 हज़ार हो गई है.

वहीं ब्राज़ील (1 लाख तीन हज़ार), मैक्सिको (क़रीब 54 हज़ार), यूके (46 हज़ार से अधिक) और भारत 46,091 लोगों की मौत के साथ, कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देशों की टॉप-5 की सूची में पहुँच चुका है.

रूस ने कोरोना वैक्सीन पर शक करने वालों से कहा, एक दो हफ़्ते में आ जाएगी पहली खेप.

जॉन्स हॉप्किंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ चार लाख 71 हज़ार से अधिक हो गए हैं और मरने वालों की संख्या क़रीब सात लाख 48 हज़ार हो गई है.

ब्रिटेन के नए आँकड़ों के बाद कोरोना से मरने वालों के आधार पर दुनिया का चौथा देश बन गया है.

मरने वालों की संख्या के हिसाब से अमरीका पहले नंबर पर है, ब्राज़ील दूसरे और मैक्सिको तीसरे नंबर पर है.

ब्रिटेन ने कहा है कि 11 सालों के बाद वो आधिकारिक तौर पर आर्थिक मंदी का शिकार हुआ है.

पेरू में संक्रमण के बढ़ने से लॉकडाउन बढ़ाया गया

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पेरू में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण राष्ट्रपति मार्टिन विज़कारा ने परिवारों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगा दी है. इसके अलावा पाँच और क्षेत्रों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.

देश के कुल 25 क्षेत्रों में से 15 क्षेत्रों में पहले से लॉकडाउन लागू है.

ताज़े आंकड़ोंं के अनुसार बच्चों और किशोरों में कोरोना संक्रमण के मामले में 75 फ़ीसद बढ़ोतरी देखी जा रही है.

हाल के दिनों में पेरू में रोज़ाना क़रीब सात हज़ार नए मामले आ रहे हैं और क़रीब 200 लोगों की रोज़ाना मौत हो रही है.

पेरू में अब तक चार लाख 90 हज़ार मामले आ चुके हैं और 21 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.(bbc)


अन्य पोस्ट