ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना करीब 13 हजार
12-Aug-2020 1:10 PM
प्रदेश में कोरोना करीब 13 हजार

मौतें-104, एक्टिव-3642, डिस्चार्ज-9239

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 अगस्त।
प्रदेश में कोरोना मरीज करीब 13 हजार हो गए हैं। बीती रात सामने आए 360 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 12 हजार 985 हो गई है। इसमें से 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3 हजार 642 एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है। 9 हजार 239 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।

प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है। खासकर राजधानी रायपुर एवं आसपास के इलाकों में रोज नए पॉजिटिव मिल रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 8.30 बजे 313 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले रायपुर से 73, दुर्ग से 47, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर व सुकमा से 7-7, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 5-5, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 2-2 एवं कोरिया व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल रहे। 

इसके बाद रात साढ़े 10 बजे 47 और नए पॉजिटिव की पहचान की गई। इसमें रायपुर जिले से 32, दुर्ग से 12, बेमेतरा, महासमुंद व अन्य राज्य से 1-1 मरीज शामिल रहे। दूसरी तरफ एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जो रायपुर, दुर्ग, नांदगांव के रहने वाले थे। इन सभी के संपर्क में आने वालों की जांच-पहचान जारी है।
 
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना सैंपलों की जांच लगातार जारी है और बीती रात तक करीब 3 लाख 89 हजार सैंपलों की जांच पूरी कर ली गई है।  बाकी सैंपलों की जांच चल रही है। उनका कहना है कि सैंकड़ों नए मरीज आने के साथ कुछ लोगों की जान भी जा रही है। वहीं काफी लोग ठीक होकर अपने घर भी जा रहे हैं। बीती रात में 222 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। इसी तरह और भी मरीज जल्द ठीक हो सकते हैं। उनका कहना है कि नियमों का पालन करते हुए हम सब काफी हद तक सुरक्षित रह सकते हैं। 


अन्य पोस्ट