ताजा खबर

सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हो गई है-राहुल
08-Aug-2020 10:05 AM
सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हो गई है-राहुल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचती हैं। वो सच मायने में स्वास्थ्य वॉरीयर्स हैं लेकिन आज खुद अपने हक के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं। सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है।

 

(navjivan)


अन्य पोस्ट