ताजा खबर
सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी हो गई है-राहुल
08-Aug-2020 10:05 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुंचती हैं। वो सच मायने में स्वास्थ्य वॉरीयर्स हैं लेकिन आज खुद अपने हक के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं। सरकार गूंगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है।
आशा कार्यकर्ता देशभर में घर-घर तक स्वास्थ्य सुरक्षा पहुँचती हैं। वो सच मायने में स्वास्थ्य वॉरीयर्स हैं लेकिन आज ख़ुद अपने हक़ के लिए हड़ताल करने पर मजबूर हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2020
सरकार गूँगी तो थी ही, अब शायद अंधी-बहरी भी है।https://t.co/Swddx6lbof
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


