ताजा खबर

शाम 7 तक 134 पॉजिटिव, रायपुर 41, बिलासपुर 28
07-Aug-2020 7:28 PM
शाम 7 तक 134 पॉजिटिव, रायपुर 41, बिलासपुर 28

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त।
प्रदेश में आज शाम 7 बजे तक 134 कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि राज्य के स्वास्थ्य विभाग से हुई है।

सर्वाधिक 41 पॉजिटिव रायपुर जिले के हैं। बिलासपुर 28, रायगढ़ और कांकेर 17-17, दुर्ग 13, जशपुर 5, सुकमा 4, बस्तर 3, और बेमेतरा, महासमुंद, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, जीपीएम 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

रात तक ये आंकड़े बढ़ सकते हैं क्योंकि राज्य शासन जिलों से आने वाले आंकड़ों को पिछले दिनों के मरीजों के नाम से भी मिलाकर देखता है कि किसी पुराने मरीज का नया टेस्ट तो नए नामों में शामिल नहीं हो गया है।

दूसरी ओर केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर में भी देश के हर जिले से आंकड़े पहुंचते हैं। वे आंकड़े राज्य शासन के आंकड़ों से आम तौर पर अधिक रहते हैं। 


अन्य पोस्ट