ताजा खबर

नांदगांव-मुंगेली के एसपी बदले, 5 तबादले
07-Aug-2020 6:13 PM
नांदगांव-मुंगेली के एसपी बदले, 5 तबादले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 07 अगस्त।
राज्य शासन ने दो जिलों के एसपी बदले हैं, और तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। मुंगेली के एसपी दाऊलूरी श्रवण को राजनांदगांव का एसपी बनाया गया है। ईओडब्ल्यू के एसपी सदानंद कुमार को 16वीं बटालियन सीएएफ, नारायणपुर भेजा गया है। अरविंद कुजूर एआईजी, सीआईडी, पीएचक्यू को मुंगेली एसपी बनाया गया है। नांदगांव एसपी जितेन्द्र शुक्ला को 17वीं बटालियन सीएएफ, कबीरधाम भेजा गया है। जगदलपुर के एडिशनल एसपी संजय महादेवा को एडिशनल एसपी गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बनाया गया है। 


अन्य पोस्ट