ताजा खबर
प्रदेश में रोज 10 हजार कोरोना जांच का प्रयास, सिंहदेव का ट्वीट
07-Aug-2020 5:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज ट्वीट करते हुए बताया है कि प्रदेश में कोरोना जांच के लिए 3 नए लैब की स्थापना हो गई है। यह लैब बिलासपुर, अंबिकापुर व राजनांदगांव में स्थित है। उन्होंने कहा है कि अब रोज 10 हजार कोरोना जांच का प्रयास किया जाएगा। ये लैब कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में हमारी ढाल बनेंगे।
मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में आईसीएमआर प्रमाणित उच्च क्षमता वाली कोरोना टेस्टिंग प्रयोगशालाएं संचालित हैं, जिनमें रोजाना कोरोना सैम्पलों की जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के एम्स एवं मेडिकल कॉलेजों में फिलहाल 5 से 7 हजार सैम्पलों की जांच हो रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


