ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अगस्त। लॉकडाउन खुलने के बाद राजधानी रायपुर की गली-सडक़ों से लेकर बाजारों तक आज भारी भीड़ उमड़ी रही। लोग जरूरत के सामानों की खरीदी के लिए सुबह से यहां बाजारों तक पहुंचते रहे। ऐसे में मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक एवं आसपास की सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रही। दूसरी तरफ, यह माना जा रहा है कि सडक़ों-बाजारों में भारी भीड़ से यहां कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ सकता है।
राजधानी रायपुर में करीब 14 दिन का लॉकडाउन रहा और अधिकांश लोग नियमों का पालन करते हुए अपने घरों में रहे। जिला प्रशासन ने आज से लॉकडाउन में छूट दी, तो लोग जरूरी सामानों की खरीदी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े। खासकर त्योहारी सीजन को देखते हुए बड़ी संख्या में महिलाएं भी बाजारों तक पहुंचती रही। शहर की किराना, कपड़ा, राशन, फैंसी, ज्वेलरी समेत अधिकांश दुकानों में लगातार भीड़ बनी रही। और लोग सामाजिक दूरी को भुलाकर लेन-देन में व्यस्त रहे।
दूसरी तरफ, लोगों की भीड़ के चलते सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रही। खासकर मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, एमजी रोड, सदर बाजार एवं आसपास की सडक़ों पर लगातार वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। इस दौरान कई लोग भीड़ से बचने का प्रयास करते रहे।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर समेत जिले में कोरोना मरीज तेजी से बढक़र 36 सौ पार कर चुके हैं, जिसमें से 38 लोग अपनी जान गवां बैठे हैं। 23 सौ 25 पॉजिटिव हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। माना जा रहा है कि लॉकडाउन में छूट से कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा और बढ़ सकता है।


