ताजा खबर
विश्व में कोरोना से मौतें 710,000 पार
07-Aug-2020 10:03 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
न्यूयॉर्क, 7 अगस्त (आईएएनएस) । जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, दुनियाभर में कोविड -19 से होने वाली मौतों की संख्या गुरुवार को 710,000 से अधिक हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सीएसएसई के आंकड़ों में सामने आया है कि दुनियाभर में कोविड -19 मामले बढ़कर 18,908,111 हो गए हैं, वहीं इस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 710,318 तक पहुंच गई।
अमेरिका में सबसे अधिक कोविड-19 मामलें 4,864,151 और मौतें 159,600 दर्ज की गई हैं। इसके बाद ब्राजील में 2,859,073 मामले और 97,256 मौतें हुईं हैं।
वहीं 30,000 से अधिक मृत्यु वाले अन्य देशों में मेक्सिको, ब्रिटेन, भारत, इटली और फ्रांस शामिल हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


