ताजा खबर
6 मौतें भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम 8.30 बजे तक 395 पॉजिटिव मरीज पाए जाने की जानकारी दी है। आज 217 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। राज्य में कुल डिस्चार्ज संख्या 8088 हो चुकी है।
आज कुल नए 395 पॉजिटिव मरीजों में जिला रायपुर से 174, दुर्ग 53, बिलासपुर 37, राजनांदगांव 31, रायगढ़ 19, नारायणपुर 12, जांजगीर-चांपा 9, कोरबा व बलरामपुर 8-8, गरियाबंद 7, बालोद, महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 6-6, जशपुर 3, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 2-2, बेमेतरा व सूरजपुर से 1-1 मरीज मिले हैं।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : देश में 24 घंटे में 56 हजार नए केस, 904 कोरोना-मौतें
6 मौतें भी
स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम 8.30 बजे तक कोरोना से 6 मौतों की जानकारी दी।
एक 47 वर्षीय फाफाडीह, रायपुर निवासी पुरूष और दूसरी 60 बरस की मठपुरैना, रायपुर निवासी महिला की मौत कोरोना के बाद हुई है, हालांकि इन्हें दूसरी दिक्कतें भी थी।
37 वर्षीय पुरूष राजनांदगांव निवासी इलाज के लिए राजनांदगांव में भर्ती था। अनियंत्रित डायबिटिज और एक्यूट रेस्पेरेटरी डिस्ट्रेस की वजह से 4 अगस्त को रायपुर एम्स लाया गया था। उपचार के बावजूद 5 तारीख की सुबह इनका निधन हो गया।
63 वर्षीय गुढिय़ारी रायपुर का व्यक्ति जिस बे्रन हेमरेज, उच्च रक्तचाप, बे्रथलेसनेस और बुखार के चलते 5 अगस्त को देर रात रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था, कुछ ही घंटों में इनकी मृत्यु हो गई।
महासमुंद जिले के पोटापार गांव का 55 वर्षीय पुरूष 7 दिनों से बुखार और खांसी के पीडि़त होकर 2 अगस्त को रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था, कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया। आवश्यक उपचार के बावजूद मरीज की हालत गंभीर होती चली गई और इलाज के दौरान ही कार्डियक अरेस्ट हो गया। एक से अधिक कार्डियक अरेस्ट होने के बाद और आपातकालीन मेडिकेशन व सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के बावजूद आज उसकी मृत्यु हो गई।
जांजगीर-चांपा जिले के जमगहन गांव का 40 वर्षीय पुरूष उपचार के लिए जांजगीर-चांपा कोविड केयर केंद्र में 4 अगस्त से भर्ती था। उसने आज सुबह फांसी लगा ली।





