ताजा खबर

सेंट्रल जेल के 39 कैदी पॉजिटिव
06-Aug-2020 7:53 PM
सेंट्रल जेल के 39 कैदी पॉजिटिव

भाजपा नेता परिवार के 12 भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 अगस्त।
रायपुर में सेंट्रल जेल में 39 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यही नहीं, एक भाजपा नेता के परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों समेत कुल 12 लोग कोरोनाग्रस्त हो गए हैं। दो दिन पहले ही भाजपा नेता कोरोना पॉजिटिव हुए थे। उसके बाद से वे एम्स में भर्ती हैं। सभी की हालत बेहतर बताई जा रही है। खास बात यह कि परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उनकी हालत बेहतर है।


अन्य पोस्ट