ताजा खबर
फाईल फोटो : बीरगांव
कंटेनमेंट जोन की दुकानें बंद रहेंगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 अगस्त। प्रदेश में अब लॉकडाउन और नहीं बढ़ेगा। अलबत्ता रायपुर, बीरगांव और दुर्ग में कुछ पाबंदियों के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी जाएगी। बाकी जिलों में सामान्य रूप से दुकानें खोली जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को लॉकडाउन पर मंत्रियों से अनौपचारिक चर्चा की थी। रायपुर, दुर्ग और बीरगांव में ही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बाकी ग्रामीण इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। इन सबके बावजूद लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सरकार अब और लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। व्यापारी संगठनों का बाजार खोलने की अनुमति देने के लिए काफी दबाव है।
सूत्र बताते हैं कि बीरगांव में ऑड-ईवन फार्मूले के तहत बाजार खोलने की अनुमति दी जा सकती है। यानी एक समय में सारी दुकानें नहीं खुलेंगी। रायपुर में भी सुबह सब्जी-दूध, दोपहर तक किराना दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह कृषि यंत्रों और सराफा बाजार के लिए भी समय निर्धारित किया जाएगा। कृषि और सराफा की दुकानें शाम को खोलने की अनुमति दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन की दुकानें बंद रहेंगी।


