ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त। राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रात 8.30 बजे तक प्रदेश में 205 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इनमें से रायपुर जिले से 83, दुर्ग 32, बस्तर 18, राजनांदगांव 16, महासमुंद 13, रायगढ़ व बलौदाबाजार 9-9, जशपुर 5, सरगुजा व नारायणपुर 4-4, जांजगीर-चांपा, कांकेर व अन्य राज्य से 2-2, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, सूरजपुर, व कोंडागांव से 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
राज्य में आज एक कोरोनाग्रस्त की मौत हुई है, और 3 तारीख को गुजरे एक व्यक्ति को आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
क्लिक करें और यह भी पढ़ें : देश में 52 हजार नए संक्रमित, अब 19 लाख के पार
केंद्र सरकार के आंकड़े राज्य में आज इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव बता रहे हैं। केंद्र की एजेंसी आईसीएमआर के मुताबिक आज राज्य में शाम तक 285 पॉजिटिव, रायपुर में 135 मिले थे। लेकिन राज्य शासन इन आंकड़ों की पुष्टि अपने तरह से करता है और देर रात तक इनमें से और कई जिलों के आंकड़े बढऩे की संभावना है। ऐसा इसलिए होता है कि राज्य सरकार हर पॉजिटिव रिपोर्ट को पिछले मरीजों के नाम से मिलान करके देखती है कि नए पॉजिटिव कहीं पहले पॉजिटिव गिने जा चुके लोग तो नहीं हैं। इसलिए केंद्र और राज्य के आंकड़े अलग-अलग रहते हैं और देर रात तक इनका मिलान चलते रहता है।




