ताजा खबर

राज्य में शाम तक 285 पॉजिटिव, रायपुर में 135
05-Aug-2020 6:59 PM
राज्य में शाम तक 285 पॉजिटिव, रायपुर में 135

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 अगस्त।
केन्द्र सरकार की एक एजेंसी को छत्तीसगढ़ से आज शाम 6.40 तक मिले आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज 285 पॉजिटिव मिले हैं। लेकिन राज्य शासन ने इसी समय तक कुल 55 की पुष्टि की है। ये दोनों आंकड़े अलग-अलग जिलों से आए हैं, और केन्द्र सरकार तक जिलों से आंकड़े सीधे भी जाते हैं। दूसरी तरफ राज्य शासन ऐसी हर पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि करता है कि वह नए मरीज की रिपोर्ट है, या पुराने मरीज की रिपीट रिपोर्ट।

केन्द्र सरकार से मिले आंकड़ों के मुताबिक 285 पॉजिटिव में से सर्वाधिक 135 रायपुर जिले के हैं, राजनांदगांव 37, दुर्ग 27, बिलासपुर 21, महासमुंद 13, धमतरी 12, बलौदाबाजार 9, जांजगीर-चांपा 8, कांकेर 6, जशपुर और कबीरधाम 5-5, सरगुजा 4, गरियाबंद, कोरबा और रायगढ़ से 1-1 पॉजिटिव मिलने की खबर है।
 
रात तक राज्य शासन के दो-तीन बुलेटिनों में हर दिन पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े बढ़ते हैं, और कई जिलों के नाम जुड़ते हैं। इसलिए यहां दिए जा रहे आंकड़े  रात तक कम-ज्यादा हो सकते हैं। 


अन्य पोस्ट