ताजा खबर

35 किमी पथरीली व पहाड़ी रास्तों से पैदल आधार कार्ड बनवाने किरंदुल पहुंचीं, मंगल भवन में प्रसव, दोनों स्वस्थ
11-Jul-2020 4:57 PM
35 किमी पथरीली व पहाड़ी रास्तों से पैदल आधार कार्ड बनवाने किरंदुल पहुंचीं, मंगल भवन में प्रसव, दोनों स्वस्थ

रवि कुमार दुर्गा

किरंदुल, 11 जुलाई (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। शनिवार सुबह 35 किमी दूर पथरीली व पहाड़ी रास्तों से पैदल चलकर आधार कार्ड बनवाने किरंदुल पहुंचीं ग्रामीण महिला ने मंगल भवन में शिशु को जन्म दिया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और सचिव मौके पर पहुंच तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

बेंगपाल से 35 किमी दूर पथरीली व पहाड़ी रास्तों से पैदल चलकर आधार कार्ड बनवाने ग्रामीणों के साथ गर्भवती भी शुक्रवार को लौह नगर किरंदुल पहुंची और रात्रि विश्राम बंगाली कैंप मंगल भवन में किया। शनिवार सुबह 8 बजे मंगल भवन में शिशु को जन्म दिया ।

ज्ञात हो कि आजादी के इतने साल बाद भी ये लोग परिचय पत्र के बिना ही जीवन जी रहे थे। कलेक्टर दंतेवाड़ा दीपक सोनी को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इस ओर तत्काल पहल करते हुए एसडीएम बड़े बचेली प्रकाश भारद्वाज और तहसीलदार पुष्पराज पात्रे से बात कर टीम बना कर किरंदुल में आदिवासी ग्रामीणों के लिए आधार कार्ड बनवाने कैम्प आयोजित किया। वर्तमान में ग्रामीणों का आधार कार्ड बनवाया जा रहा है।

जब इस ग्रामीण महिला की यह सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम और ग्राम सचिव सुनील भास्कर मौके पर पहुंच तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां मां और बेटा दोनों स्वस्थ है।


अन्य पोस्ट