ताजा खबर

देश में कोरोना से 45 फीसदी संक्रमित दो राज्यों में
10-Jul-2020 1:43 PM
देश में कोरोना से 45 फीसदी संक्रमित दो राज्यों में

नई दिल्ली, 10 जुलाई । कोरोना वायरस से महाराष्ट्र और तमिलनाडु में अब तक 357180 लोग संक्रमित हुए हैं, जो देश में अब तक इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आई कुल आबादी का 58.51 प्रतिशत है।

कोविड-19 से जहां महाराष्ट्र में 230599 लोग प्रभावित हुए हैं,  वहीं तमिलनाडु में अब तक 126581 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26506 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 7,97802  हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से 21,604 लोगों की मौत हुई है तथा 4,95513  लोग स्वस्थ हुए हैं। देश में इस समय कोरोना वायरस के 2,76685 सक्रिय मामले हैं।(वार्ता)


अन्य पोस्ट