ताजा खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 जुलाई। ओ एल एक्स में विज्ञापन देख कर कार खरीदने आए दो लोगो ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार ले कर भाग गए। पुलिस ने रायगढ़ के तमनार से दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर कार बरामद कर ली है।
मामला रजगामार थाना क्षेत्र का है। भावना श्रृंगार सदन के संचालक विष्णु प्रसाद राठौर ने 20 जून को ओ एल एक्स एप पर अपनी टाटा टीआगो कार क्रमांक सीजी12-बीए-7869 को विक्रय करने हेतु विज्ञापन डाला था।
विज्ञापन को देखकर तमनार निवासी महेश थवाईत अपने साथी चित्रसेन यादव के साथ रजगामार आकर उक्त कार का सौदा 6 लाख 55 हजार में तय किया। सौदा तय होने के बाद आरोपियों ने टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। कार मालिक ने विश्वास में आकर टेस्ट ड्राइव के लिए आरोपियों को कार देने के लिए तैयार हो गया। टेस्ट ड्राइव के दौरान देखते ही देखते दोनो आरोपी कार लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी देते हूए कार मालिक विष्णु ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।
जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक, रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी रजगामार उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की टीम ने तकनीकी सूचना एकत्रित कर रायगढ़ के तमनार में छापा मारा। तमनार में पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी महेश राम थवाईत उम्र 33 वर्ष निवासी बासनपाली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकल व मोबाइल को बरामद कर जप्त किया गया। साथ ही आरोपी चित्रसेन यादव 21 वर्ष निवासी बासनपाली के कब्जे से टाटा टीआगो कार जप्त किया गया। दोनो आरोपियों को चौकी रजगामार के अप.क. 314/20, धारा 420, 201, 34 भादवि में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया।