ताजा खबर

दोनों मृतक एक-दूसरे के पड़ोसी थे, जांच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। मंदिर हसौद के खम्हरिया गांव में आज सुबह रॉड मारकर दो लोगों की हत्या कर दी गई। दोनों मृतक एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। घटना के बाद से आरोपी फरार है। दूसरी तरफ, घटना के बाद से सेमरिया-आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आरोपी फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर है, जांच जारी है।
मृतकों में परमानंद निषाद(55) और उल्लास वर्मा (25) शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों की हत्या गांव के तालाब के पास लोहे की रॉड मारकर की गई है। घटना के बाद आरोपी एक ऑटो में सवार होकर फरार हो गया। गांव के कुछ लोगों की नजर आरोपी पर पड़ी है और वह गांव का ही बताया जा रहा है। पुलिस उसकी पहचान कर तलाश में लगी है।
घटना के बाद मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुंच कर गांववालों और आसपास के लोगों से पूछताछ में लगी है। इस दौरान यह भी पता लगाया जा रहा है कि हत्या की वजह क्या है। पुलिस का कहना है कि आरोपी गांव का ही है और वह जल्द पकड़ लिया जाएगा। इसके बाद पूरी घटना का खुलासा हो पाएगा।