ताजा खबर

प्रदेश में आज 65 नए पॉजिटिव
08-Jul-2020 8:10 PM
प्रदेश में आज 65 नए पॉजिटिव

107 डिस्चार्ज किए गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जुलाई (रात 8.05 बजे)।
प्रदेश में आज रात 65 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिनमें रायपुर 13, जगदलपुर 12, नारायणपुर 10, राजनांदगांव 8, दुर्ग 5, दंतेवाड़ा 4, कोरबा 3, बेमेतरा, सरगुजा, कोरिया 2-2, बालोद, गरियाबंद, सुकमा, कांकेर से 1-1 पॉजिटिव मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीती रात 11 नए कोरोना पॉजिअिव मिले थे जिनमें नारायणपुर 7, और सरगुजा से 4 थे।
राज्य में आज अलग-अलग जिलों से कुल 107 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 


अन्य पोस्ट