ताजा खबर

युवक ने लगाई फांसी
25-Jun-2020 12:03 PM
युवक ने लगाई फांसी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 25 जून।
महासमुंद के ग्राम टूरीझर तेन्दुकोना में आज सुबह एक युवक अपने घर में फांसी पर लटका मिला।
 
तेंदूकोना थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार रात्रि में तोमा दीवान खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। आज सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं तो घर के लोगों ने दरवाजे खटखटाकर उसे जगाने की कोशिश की। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा का गुजर निकालकर अंदर प्रवेश करने वह वह फंदे पर लटका दिखा। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों को दी और फिर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। खुदकुशी का कारण अज्ञात है। 


अन्य पोस्ट