ताजा खबर

60 साल के आदिवासी बुजुर्ग की नक्सल हत्या
24-Jun-2020 8:01 PM
60 साल के आदिवासी बुजुर्ग की नक्सल हत्या

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जून।
जिले के घोर नक्सल प्रभावित गातापार थाना के भावे में एक बुजुर्ग आदिवासी ग्रामीण की कथित नक्सल हत्या का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि घटना मंगलवार शाम की है।
 
मिली जानकारी के अनुसार 60 साल के रघुवंश सिरसाम नामक अधेड़ का शव गांव के बाहर जगंल मे कल शाम को लहुलूहान हालत में घरवालो ने देखा। इसके बाद गाँव में दहशत कायम हो गया। पुलिस मौके पर मिले तथ्यों  के आधार पर घटना को सन्धिगध नक्सल वारदात मान रही हैं।
 
गातापार थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने 'छत्तीसगढ़' से चर्चा में बताया कि फिलहाल घटनास्थल में मिले सबूतों के आधार पर सीधे वारदात को नक्सल मानना ठीक नहीं है। मौके पर नक्सलियों के पर्चा नहीं मिले हैं। पुलिस अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं।


अन्य पोस्ट