ताजा खबर

गरियाबंद होते 15 गौर का दल पारधी-छलकनी पहुंचा
24-Jun-2020 6:24 PM
गरियाबंद होते 15 गौर का दल पारधी-छलकनी पहुंचा

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
नगरी, 24 जून।
हाथियों के बाद बाइसन (गौर) का झुंड गरियाबंद होते हुए आज ग्राम पारधी-छलकनी के जंगलों में विचरण करते हुए दिखे।

मोहंदी वन परिक्षेत्राधिकारी आर.एन. पांडेय ने 'छत्तीसगढ़' से दूरभाष से चर्चा में बताया कि स्टाफ के कर्मचारियों से जानकारी मिली है कि बाइसन (गौर) का झुंड गरियाबंद से होते हुए सिंगपुर-मोहंदी रेंज के ग्राम पठार, आलेखूंटा, बिरझुली होते हुए केरेगांव वन परिक्षेत्र के ग्राम पारधी-छलकनी के जंगलों में विचरण करते दिखे हैं। इनकी संख्या लगभग 15 के आसपास बताई जा रही है। वन विभाग का अमला सतत निगरानी कर रहा है।


अन्य पोस्ट