ताजा खबर

कार बेच ऑक्सीजन सिलेंडर ले दिए
24-Jun-2020 4:18 PM
कार बेच ऑक्सीजन सिलेंडर ले दिए

मुम्बई के एक नौजवान, शाहनवाज शेख को जब डॉक्टर दोस्तों ने बताया कि समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो एक महिला मरीज की जान बच गई होती, तो उसने आनन-फानन अपनी बड़ी एसयूवी कार बेच दी, और उसके पैसों से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर अस्पताल को दे दिए। इस नौजवान ने इस गाड़ी का नंबर भी बड़े शौक से 007 लिया हुआ था, लेकिन कार का बेहतर उपयोग करने के लिए उसने पल भर में यह फैसला लिया। 


अन्य पोस्ट