ताजा खबर

ऑटो-सेलूनवालों की कोरोना जांच जल्द
24-Jun-2020 2:46 PM
ऑटो-सेलूनवालों की कोरोना जांच जल्द

फोटो / सत्यप्रकाश पाण्डेय / बिलासपुर की एक तस्वीर


हफ्तेभर चलेगी, हेल्थ ने की तैयारी 

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 24 जून। राजधानी रायपुर के सैकड़ों ऑटो चालकों, सेलून संचालकों-वर्करों की कोरोना जांच जल्द होगी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। कहा जा रहा है कि इन दोनों वर्ग के लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए इसके लिए अलग से हफ्तेभर अभियान चलाकर जांच की जाएगी।  

जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर में करीब 4 हजार ऑटो चालक हैं। वहीं सेलून संचालक और यहां काम करने वालों की संख्या करीब एक हजार है। ऐसे में ऑटो चालकों की जांच चार-पांच दिन और सेलून वालों की जांच दो-तीन दिन की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम बनायी जा रही है। यह टीम अलग-अलग जगहों पर इन सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी।
 
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते ऑटो में भीड़ देखी जा रही है। दो-तीन की जगह ये लोग ज्यादा सवारी लेकर चल रहे हैं। इसी तरह सेलून दुकानों में भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दुकान संचालक और उनके वर्करों के साथ इन जगहों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। अभनपुर में तीन सेलून संचालक पॉजिटिव मिले भी हैं। जांच के बाद पॉजिटिव का पता चल पाएगा। 


अन्य पोस्ट