ताजा खबर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता'
महासमुंद, 24 जून। जिले के सिंघोड़ा थाना और सिटी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में आज दो क्विंटल 17 किलो गांजा तस्करी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो मध्यप्रदेश, एक ओडिशा का और एक स्थानीय है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि ओडिशा से होकर महासमुन्द के रास्ते मध्य प्रदेश की ओर तस्करी करते गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सराईपाली विकास पाटले एवं थाना प्रभारी सिंघोडा उनि चंद्रकांत साहू द्वारा सिंघोड़ा थाने में रियाज ढाबे के सामने गनियरिपाली पर नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन से दो क्विंटल गांजा बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने महासमुन्द में 17 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सिंघोड़ा थानांतर्गत पुलिस ने वाहन की बारीकी से तलाशी ली तो उक्त वाहन में पशुआहर के 50 पैकेट के नीचे 07 बोरियों में 105 पैकेट दिखे। उन पैकेट को खोलने पर उनमें गांजा मिला। पुलिस ने वाहन में सवार राजेन्द्र कुमार शर्मा निवासी रामकृष्ण नगर सेकंड लाइन बहरमपुर थाना सदर जिला गंजाम ओडिशा, विकास मिना निवासी मकसी नई आबादी गली नम्बर 1 थाना शाजापुर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश, प्रमोद शर्मा निवासी दुर्गा कालोनी अंकपात मार्ग गली नम्बर 1 थाना चिमनगंज जिला उज्जैन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने फकीर नामक युवक को 17 किलो गांजे के साथ महासमुंद से गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।