ताजा खबर

प्रदेश में कोरोना 24 सौ के करीब, 12 मौतें, 846 एक्टिव, 1527 डिस्चार्ज
24-Jun-2020 1:05 PM
प्रदेश में कोरोना 24 सौ के करीब, 12 मौतें, 846 एक्टिव, 1527 डिस्चार्ज

सबसे अधिक मरीज कोरबा में 305, रायपुर में 230

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 24 जून।
बीजापुर को छोड़कर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े 24 सौ के आसपास पहुंचने लगे हैं। बीती देर रात सामने आए 29 नए मरीजों को मिलाकर इनकी संख्या 23 सौ 85 हो गई है। इसमें 12 मौतें हुई हैं। 846 एक्टिव हैं और इन सभी का एम्स व सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 15 सौ 27 ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
 
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में कोरोना के हर रोज दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं। इसमें मजदूरों के अलावा डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सेलून वाले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारेंटीन सेंटरों की जांच सैंपल लेने में लगी है। इसके अलावा बाकी जगहों से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन महीने में प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना मरीज 305 कोरबा में मिले हैं। दूसरे नंबर पर रायपुर है, जहां 230 मरीज पाए गए हैं। बलौदाबाजार में 223, नांदगांव में 207, बिलासपुर में 172, जशपुर में 122, मुंगेली में 121, दुर्ग में 108 मिल चुके हैं। बाकी जिलों में मरीजों की संख्या कम है।
 
स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में एक जिले को छोड़कर सभी जिलों से बारी-बारी से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं और ये सभी अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं। वहीं उनके परिवारवालों और आसपास के लोगों की पहचान कर उनकी जांच की जा रही है। जांच में कई लोग पॉजिटिव भी निकल रहे हैं। नांदगांव में एक से संक्रमित होकर दर्जनों लोग बीमार हुए। इसलिए कोरोना से जितना हो सके, बचाव जरूरी है। दूसरी ओर ठीक होने पर मरीज लगातार डिस्चार्ज भी किए जा रहे हैं। 

बीती रात में 83 नए पॉजिटिव मिले
जानकारी के मुताबिक बीती रात में 54 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें नांदगांव से 9, जांजगीर-चांपा व सरगुजा से 6-6, दुर्ग-महासमुंद व रायगढ़ से 5-5, कांकेर नारायणपुर से 3-3, रायपुर से 2 व बलौदाबाजार से 1 मरीज शामिल रहे। इसके बाद रात 11 बजे फिर से 29 नए पॉजिटिव मिले। इसमें नांदगांव से 12, दुर्ग से 6, रायपुर से 4, बलौदाबाजार से 3, कोरिया से 2 व कोरबा रायगढ़ से 1-1 शामिल हैं। सभी पॉजिटिव भर्ती कराए जा रहे हैं। 


अन्य पोस्ट