ताजा खबर

बेकाबू कार पेड़ से टकराई, एक मौत, एक गंभीर
24-Jun-2020 12:18 PM
बेकाबू कार पेड़ से टकराई, एक मौत, एक गंभीर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 24 जून।
देर रात गीदम रोड में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

 परपा टीआई बीआर नाग ने बताया कि तोंगपाल निवासी सन्नी चौहान अपने दोस्त विशाल राजू के साथ निजी काम से जगदलपुर आए हुए थे। देर रात करीब 1 बजे दोनों अपनी वाहन सीजी 18 एम 4044 में सवार होकर वापस तोंगपाल जा रहे थे। इसी दौरान थाना के आगे दशरू ढाबा के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में सन्नी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं विशाल राजू गम्भीर रूप से घायल हो गया। 

बताया गया कि हादसा इतना जबरदस्त था कि शव और घायल युवक को वाहन से बाहर निकालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती कराया है।


अन्य पोस्ट