ताजा खबर

नांदगांव में आज 9 पॉजिटिव
23-Jun-2020 6:18 PM
नांदगांव में आज 9 पॉजिटिव

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जून।
राजनांदगांव शहर के भीतरी व बाहरी इलाके में आज एकमुश्त 9 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। बताया जाता है कि लखोली में 4 , पेन्ड्रि में 3 व पुराना ढाबा में 2 कोरोना के एक्टिव केस सामने आए हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम को मिले नए केस में राजनांदगांव शहर के लखोली में 4 केस मिलने के बाद यहां का आंकड़ा 55 से अधिक पहुंच गया हैं। वहीं बाहरी वार्ड पेन्ड्री तथा पुराना ढाबा में 2-2 मरीज मिले हैं। 

बताया गया है कि निगम सीमा में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले दरअसल सामुदायिक संक्रमण की वजह से हो रहा है। 

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने 'छत्तीसगढ़'  से चर्चा में बताया कि आज मिले नए मरीजो को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


अन्य पोस्ट