ताजा खबर

गुलाम रब्बानी
4 संकल्प शिक्षण संस्थान के
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पत्थलगांव, 23 जून। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं व 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जिसमें संकल्प शिक्षण संस्थान से 4 बच्चों ने टॉप टेन में स्थान बनाया है। वहीं एक छात्र ने पांचवा स्थान हासिल किया है। संकल्प शिक्षण संस्थान के विनोद गुप्ता ने बताया कि लगातार टॉप टेन में चार साल से संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों ने स्थान बना कर कमाल किया है।
10वीं बोर्ड में निखिल साव पिता सत्यवान साव ने 98.63 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। निखिल ग्राम खरीबहार विकासखंड फरसाबहार निवासी हैं इनके पिता कृषक हैं। वहीं चिराग दीप पिता वीर कुमार राम को 98 प्रतिशत अंक के साथ सातवां रैंक मिला है। चिराग ग्राम रनपुर विकासखंड बगीचा के हैं। ग्राम गंजहियाडीह विकासखंड फरसाबहार निवासी योगेश सिदार पिता लछन सिदार ने 98 प्रतिशत के साथ सातवां रैंक हासिल किया है। इनके भी पिता कृषक हैं। ऐसे ही ईश्वर चौहान पिता हेमंत कुमार चौहान ने 97.67 फीसदी अंकों के साथ नौवां रैंक प्राप्त किया है,जो ग्राम खरकट्टा तमता विकासखंड पत्थलगांव के हैं। सभी चारों संकल्प शिक्षण संस्थान के हैं। वहीं बगीचा विकासखंड के महादेवडांड की रहने वाली पहाड़ी कोरवा नीलिमा बाई पिता रति राम ने 70 प्रतिशत अंक लाकर जिले को गौरान्वित किया है जो संकल्प की ही विद्यार्थी हैं।
वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आस्ता के गुलाम रब्बानी पिता इस्लाम अंसारी ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है।
कलेक्टर महादेव कावरे, जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर, सहायक आयुक्त एस के वाहने प्राचार्य संकल्प शिक्षण संस्थान एवं नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता ने सभी बच्चों शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत लगन और शिक्षकों के लगातार मार्गदर्शन का सकारात्मक परिणाम है कि जशपुर जिले के बच्चों ने मेरिट में लगातार 4 थीं बार स्थान बनाने में कामयाब हुए हैं। यह उपलब्धि छोटी नहीं है कि टॉप 10 में जिले के 5 बच्चों ने स्थान बनाया है सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। भविष्य में और बेहतर परिणाम आयेगा इसके लिये बेहतर प्रयास किया जाएगा।
संकल्प शिक्षण संस्थान के विनोद गुप्ता ने बताया कि लगातार टॉप टेन में चार साल से संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों ने स्थान बना कर कमाल किया है इसके लिए सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत की है। इनको सतत मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को भी बधाई जिन्होंने इनके भविष्य निर्माण के लिए दिन रात एक किया है आज इस अवसर में उन सबको हृदय से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस संस्था को लगातार मार्गदर्शन देकर सभी बच्चों शिक्षकों को उर्जा प्रदान की है। संस्था की नींव रखने वाले तत्कालीन कलेक्टर अंकित आनंद, ड्रीम 30 की नींव रखने वाली कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पूर्व कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर जिन्होंने लगातार संस्था के हित के लिए आगे बढ़ाने के लिए काम किया है और लगातार बच्चों को प्रेरित कर मार्गदर्शन दीया है आगे भी सभी का मार्गदर्शन मिलता रहेगा। जशपुर के वर्तमान कलेक्टर महादेव कावरे को धन्यवाद जिन्होंने संकल्प शिक्षण संस्थान को आगे सहयोग प्रदान करने की दिशा में कदम बढ़ाया है जिनका सतत मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
28 में से 20 बच्चों ने 90फीसदी से अधिक अंक लाए
ज्ञात हो कि इस बार संकल्प से 10वीं परीक्षा में 28 बच्चे बैठे थे जिसमें 4 बच्च मेरिट में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। इसी प्रकार 28 में से 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। न्यूनतम अंक 1 बच्चे का 70 प्रतिशत है तथा तीन बच्चों का 89 प्रतिशत है। इस उपलब्धि में यशस्वी जशपुर का भी लगातार सपोर्ट रहता है।
यशस्वी जशपुर के सदस्य संजीव शर्मा, सरीन राज ने भी खुशी जाहिर करते हुए सभी सफल बच्चों को बधाई दी है। इस उपलब्धि पर संकल्प के सभी शिक्षकों अश्वनी सिंह, प्रभात मिश्रा, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, गजेन्द्र साहू, ममता सिन्हा, राजेन्द्र प्रेमी, मनीषा भगत तथा अधीक्षक द्वय शांति कुजुर और मानसिंग खांडे ने सभी बच्चों को बधाई दी है।