ताजा खबर

जयसिंह को जीपीएम जिले का भी प्रभार
23-Jun-2020 5:44 PM
जयसिंह को जीपीएम जिले का भी प्रभार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 23 जून।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से जिला- गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है। वर्तमान में राजस्व मंत्री अग्रवाल दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री हैं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा उपचुनाव होना है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का गठन भी छह माह पहले ही हुआ है। इससे पहले तक यह बिलासपुर जिले का हिस्सा था। ऐसे में उपचुनाव को देखते हुए जयसिंह अग्रवाल को नए जिले का प्रभार दिया गया है। जयसिंह, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के करीबी माने जाते हैं और मरवाही, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत की पत्नी श्रीमती ज्योत्सना महंत की संसदीय सीट कोरबा का हिस्सा है। ऐसे में जयसिंह के प्रभार देने को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 


अन्य पोस्ट