ताजा खबर
.jpeg)
पूरा मोहल्ला सील, घर-घर जाँच
राजनांदगांव, 21 जून ( 'छत्तीसगढ़' संवाददाता ). शहर के लखोली में कोरोना से मृत युवक के संपर्क में आने के चलते रविवार शाम होते तक शहर में चार नए मरीज मिले हैं | ऩए केस में दो मृत युवक के परिवार के हैं , जबकि दो मृतक के अनाज दुकान के मालिक व सदस्य है | बताया जाता है कि लखोली में कोरोना के बंपर केस आने के बाद बडे पैमाने पर इलाके के सेठीनगर, राहुलनगर, विकासनगर समेत नाका चौक को सेनेटाईज करते हुए सन्धिगध लोगों को क्वांरेटाईन सेंटर में भेजा जा रहा है |
बताया जाता है कि राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को, इस मोहल्ले में कोरोना के मामूली लक्षण दिखने पर सीधे जांच के बाद क्वांरेटाईन करने का आदेश दिया है | इसके बाद आज पूरे दिन लखोली के गलियों में स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले ने 30 से अधिक रक्त नमूने जांच के लिए भेजे हैं | वही लखोली से करीब 50 बाशिंदाें को क्वांरेटाईन सेंटर भेजा गया है | बताया जाता है कि इस वार्ड के रिहायशी इलाके के कुछ लोगों को पेमेंट आधार पर निजी होटल में क्वांरेटाईन किया गया है |
इस संबंध में कलेक्टर टीके वर्मा ने ' छत्तीसगढ़ ' से कहा कि शासन के आदेशानुसार लखोली वार्ड में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है | लखोली के हर नागिरक की जांच की जा रही है | इधर शहर के गंजलाईन में कोरोना से मृत युवक के काम करने वाले अनाज दुकान के मालिक व एक सदस्य को भी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज लाया गया है | सीएमएचओ डॉं मिथलेश चौधरी ने बताया कि आज मिले नए मरीजों को कोविड -19 असपताल में भर्ती कराया गया है।