ताजा खबर

बीजापुर छोड़ सभी 27 जिलों में कोरोना, 21 सौ पार
21-Jun-2020 3:03 PM
बीजापुर छोड़ सभी 27 जिलों में कोरोना, 21 सौ पार

11 मौतें, 729 एक्टिव, 1394 डिस्चार्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 21 जून।
प्रदेश में बस्तर का बीजापुर ही एक मात्र ऐसा जिला है, जहां अब तक कोरोना के कोई मरीज नहीं मिले हैं। बाकी राजधानी रायपुर समेत 27 जिलों में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं और इन जिलों में मरीजों का आंकड़ा 21 सौ 34 तक पहुंच गया है। इसमें एक्टिव-729 हैं। 1394 डिस्चार्ज किए गए हैं। 11 की मौत हुई है। सैंपलों की जांच लगातार जारी है। 

प्रदेश में बीती रात 49 पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें जांजगीर-चांपा से 25, रायगढ़ से 7, बलरामपुर से 6, नारायणपुर से 4, सुकमा से 3, कोरबा से 2 एवं रायपुर-बिलासपुर से 1-1 मरीज शामिल हैं। बीती देर रात में एक साथ 58 पॉजिटिव पाए गए। इसमें नांदगांव से 53 एवं दुर्ग से 5 मरीज शामिल हैं। इसके पहले की रात 9 पॉजिटिव की पहचान हुई थी। जिसमें नांदगांव से 4, रायपुर से 3 व दुर्ग-गरियाबंद से 1-1 मरीज शामिल रहे।
 
जानकारी के मुताबिक प्रदेश के रायपुर समेत 27 जिलों में कोरोना मरीज 3 महीने में बढ़कर 21 सौ से पार हो चुके हैं। इसमें 729 एक्टिव  हैं और इन सभी को एम्स समेत अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है। दूसरी तरफ 13 सौ 94 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना प्रभावित जिलों में तैनात होकर जांच, बचाव में लगी है।
 
राज्य नोडल अफसर डॉ. अखिलेश त्रिपाठी का कहना है कि प्रदेश में कटघोरा के बाद नांदगांव में एक साथ ज्यादा संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इसका सोर्स पता चल गया है और कोरोना से मृत  व्यक्ति को संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। फिलहाल उक्त संपर्क में आने वाले 49 लोगों की पहचान कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी और लोगों का पता नहीं चल पाया है। उनका कहना है कि रायपुर से लगे बिरगांव में भी कोरोना पॉजिटिव लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके सोर्स की जानकारी नहीं मिल पा रही है। 


अन्य पोस्ट