ताजा खबर

शादी से मना करने पर मारपीट-धमकी का आरोप, युवक पर मामला दर्ज
21-Jun-2020 1:25 PM
शादी से मना करने पर मारपीट-धमकी का आरोप, युवक पर मामला दर्ज

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
महासमुंद, 21 जून।
बीती रात शादी से इंकार करने पर एक युवक द्वारा युवती से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। आज सुबह युवती की रिपोर्ट पर कोतवाली महासमुन्द में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार पिथौरा की एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात करीब 12 बजे आरोपी युवक हिमांशु आया और शादी करने की बात कहने लगा। जिस पर उसने शादी से इंकार कर दिया। इसके बाद युवक ने गालीगलौच करते हुए मारपीट की साथ ही जान से मारने की धमकी दी। युवती के मुताबिक युवक द्वारा उसकी एक फोटो को वायरल करने की बात कहते हुए ब्लैकमेलिंग भी की जा रही है। कोतवाली महासमुंद में युवती की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस ने भी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट