ताजा खबर

राजभवन के दो तरफ हॉटस्पॉट बनने का खतरा, कारोबारी की पत्नी के साथ-साथ नौकर भी कोरोना की चपेट में
19-Jun-2020 2:50 PM
राजभवन के दो तरफ हॉटस्पॉट बनने का खतरा, कारोबारी की पत्नी के साथ-साथ नौकर भी कोरोना की चपेट में

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जून।
राजभवन के पास के एक कारोबारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाका हॉटस्पॉट बन सकता है। बताया गया कि न सिर्फ कारोबारी बल्कि पत्नी और दो नौकर भी कोरोना के चपेट में आ गए हैं। पत्नी तो होम क्वॉरंटीन पर थीं, लेकिन नौकरों का कई और घरों में आना-जाना था। इससे कोरोना के फैलाव की आशंका जताई जा रही है। 

राजभवन के सामने के रायगढ़ बाड़ा के आसपास के इलाके के अलावा राजभवन के दूसरी ओर आकाशवाणी के समीप की बस्ती को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है। कारोबारी के दोनों नौकर इसी उत्कल बस्ती में रहते हैं। कारोबारी के कोरोना संक्रमण होने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और नौकरों की भी कोरोना जांच कराई गई। 

जांच रिपोर्ट गुरूवार की रात को आई है। इसमें कारोबारी की पत्नी को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दोनों नौकर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह भी बताया गया कि एक नौकर का भाई भी कोरोना संक्रमित हो गया है। कुल मिलाकर बस्ती में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। कोरोना रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि यहां के लोग न सिर्फ शैलेन्द्र नगर और आसपास की पॉश कॉलोनियों में घरेलू काम के लिए जाते हैं।
 
कोरोना संक्रमित बस्ती के लोगों का दूसरे घरों में आना-जाना था।  इससे कई और लोगों के संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। दूसरी तरफ, यह बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित कारोबारी की पत्नी तो होम क्वॉरंटीन पर थी, लेकिन नौकर इधर-उधर घूमते देखे गए थे। 

कोरोना संक्रमित कारोबारी की पंडरी में कई दूकानें हैं और कोरोना की पुष्टि होने से पहले पंडरी में आना-जाना था। वहां भी कोरोना संक्रमित कारोबारी से मिलने वाले लोग अभी भी दहशत में हैं। कोरोना संक्रमित जिस रायगढ़ बाड़ा इलाके में रहते हैं, वहां कांग्रेस के अलावा भाजपा के नेता भी रहते हैं। कुल मिलाकर यह इलाका हॉटस्पॉट बनने की तरफ जा रहा है। 

 


अन्य पोस्ट